
सोनू निगम के बगल में खड़ा यह शख्स हाल फिलहाल में ही बहुत वायरल हो गया है। यह शख्स का नाम राजू कलाकार है, है सूरत का रहने वाला है ।
राजू कलाकार एक वीडियो में बहुत वायरल हो गया है, यह तूने दिल के अंधेरे गीत गाते हुए दो पत्थर से बहुत ही अच्छा तूने बाजा रहा है जिससे यह रातों रात फेमस हो गया है। इससे पहले इसके पास गुजरान चलने तक के पैसे नहीं थे लेकिन वायरल होने के बाद लोगों की भीड़ जमी रहती है इससे मिलने के लिए, हर कोई इनके साथ वीडियो बनना चाहता है।
हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सोनू निगम राजू कलाकार के उसी गाने पर दोनों गीत गाते हुए दिखाई पड़ रहे है।
सोशल मीडिया की पावर किसी को भी रातों रात फेमस कर सकती है, यही हुआ है राजू कलाकार के साथ। उनके एक वीडियो ने रातों रात उन्हें फेमस कर दिया है।